बरेली: आउटसोर्स के विरोध में बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों का प्रदर्शन
अमृत विचार, बरेली। बैंक ऑफ बडौदा में सफाई के कार्य को आउटसोर्स करने के विरोध में कर्मचारियों के संगठनों ने आंदोलन के दूसरे चरण में मंगलवार को बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के निकट जोरदार प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व करते हुए बीओबीएसए के प्रांतीय अध्यक्ष पीपी सिंह ने सभा को अवगत कराते हुए कहा कि बैंक …
अमृत विचार, बरेली। बैंक ऑफ बडौदा में सफाई के कार्य को आउटसोर्स करने के विरोध में कर्मचारियों के संगठनों ने आंदोलन के दूसरे चरण में मंगलवार को बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के निकट जोरदार प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व करते हुए बीओबीएसए के प्रांतीय अध्यक्ष पीपी सिंह ने सभा को अवगत कराते हुए कहा कि बैंक प्रबंधन अपनी हठधर्मी पर अड़ा है और हम सभी साथियों को इसके खिलाफ अपना आंदोलन और तेज करना होगा। उन्होंने कहा यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई है।
यदि अभी नहीं चेते तो आने वाला समय और आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। इतना ही नहीं, नई भर्ती न होने के कारण इंटर जोनल/ इंटर रीजनल स्थानांतरण की प्रक्रिया भी नहीं हो पाएगी। सारे मतभेदों को भुला कर एकजुटता के साथ लड़ना होगा। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम लडेंगे और लड़ाई कभी खाली नहीं जाती। इस बार भी हमारी जीत होगी। उन्होंने अवगत कराया कि 20 मई को जोनल ऑफिस पर सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन होगा और 30 मई को एक दिवसीय हड़ताल होगी। सभा में साथी दिनेश गगंवार, पुषपेद्र, मुनीष बाबू, अमित कुमार, नवीन कुमार, अखिलेश शर्मा, अनुराधा, सुबोध कुमार, खरगसेन, प्रतीक अरोरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रंक सीवर लाइन बिछाने को 10 दिन तक बंद रहेगा चौपुला-बदायूं मार्ग
