बरेली: एडीजी से मिला हार्टमन स्कूल का प्रबंधन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। छात्र-छात्राओं को बंधक बनाने के मामले में घिरे हार्टमन कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने अभिभावक संघ पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आईजी और एडीजी से शिकायत की थी। इसी क्रम में वह लखनऊ के एक अफसर के साथ एडीजी ऑफिस पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रेमनगर के …

अमृत विचार, बरेली। छात्र-छात्राओं को बंधक बनाने के मामले में घिरे हार्टमन कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने अभिभावक संघ पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आईजी और एडीजी से शिकायत की थी। इसी क्रम में वह लखनऊ के एक अफसर के साथ एडीजी ऑफिस पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रेमनगर के रहने वाले नरेंद्र राणा की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने मंगलवार को स्कूल की समन्वयक शालिनी जुनेजा और मैनेजर ज्वैल मैसी के खिलाफ बंधक बनाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। बीते बुधवार को अशरफ खां छावनी के रहने वाले सैफ उर रहमान आईजी रेंज के पास पहुंचे और उन्होंने भी स्कूल प्रबंधन पर 7 मई को बच्चों से परीक्षा की आंसर सीट छीनकर एकांत कमरे में बंद देने का आरोप लगाया।

आरोप था कि इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुल्लू व उनके सहयोगियों ने उत्तेजित भाषण दिया। सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की साथ ही बंधक बनाया और मानहानि भी की। इसके लिए शालिनी जुनेजा, ज्वेल मैसी, रोशन और प्रधानाचार्य अनिल कुल्लू पर आरोप लगाए। इसके बाद उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन के लोग एक लखनऊ के अफसर के साथ एडीजी कार्यालय पहुंचे और उनसे मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें- बरेली: 24 घंटे के बाद घटनास्थल से तीन किमी दूर मिला गंगा स्नान के वक्त डूबे अभिनव का शव

संबंधित समाचार