मुरादाबाद: ट्रक ने ई-रिक्शे में बैठे युवक को रौंदा, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा-स्योहारा मार्ग पर ई-रिक्शा से घर लौट रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मारकर रौंद दिया। सीने में गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, वहीं ई-रिक्शा चालक भी अपने वाहन समेत फरार हो गया। कोतवाली के …

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा-स्योहारा मार्ग पर ई-रिक्शा से घर लौट रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मारकर रौंद दिया। सीने में गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, वहीं ई-रिक्शा चालक भी अपने वाहन समेत फरार हो गया।

कोतवाली के गांव सवलपुर नौशाद अहमद (30) पुत्र मोहम्मद यूसुफ अहमद मंगलवार को सुबह 10 बजे अपने बहनोई नन्हूबाला निवासी की बाइक लौटाने आया था। बाइक को ठाकुरद्वारा में खड़ा कर ई-रिक्शा से वापस घर लौट रहा था। ठाकुरद्वारा-स्योहारा मार्ग पर जब ई-रिक्शा गांव पृथ्वीपुर गांवड़ी के पास पहुंचा तभी उसके बराबर से गुजर रहे ट्रक की चपेट में रिक्शे में बैठा नौशाद आ गया। वह ट्रक में फंसकर खिंचता चला गया।

इस दौरान उसके सीने में कोई नुकीली चीज घुस गई। उसका सीना फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। दूसरी ओर जिस ई-रिक्शे में बैठकर युवक जा रहा था, उसका चालक ई-रिक्शे को लेकर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नौशाद को नगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जिसे देखने के बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसकी पहले ही मौत होना बताकर उसे मृत घोषित कर दिया।

नौशाद की मौत से उसकी पत्नी राहिल, भाइयों रईस अहमद, शमशाद हुसैन, इरशाद हुसैन एवं मां सरवरी का बुरा हाल था। सीओ प्रभा सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर अस्पताल में पहुंच कर दुर्घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई शमशाद की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नौशाद की मौत से दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया :
दूल्हापुर सवलपुर निवासी नौशाद की मौत से उसके बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। वह दो मासूम बेटों को छोड़ गया है। उसकी मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।

छह दिन बाद होने वाली थी बहन की शादी
नौशाद की बहन गुलिसता की 23 मई को शादी होनी है। परिजनों के साथ नौशाद भी बहन की शादी की तैयारी में लगा हुआ था, लेकिन अचानक दुर्घटना में मौत होने से शादी की तैयारी गम में बदल गई है।

संबंधित समाचार