मुरादाबाद: छापेमारी में सटोरियों से 14,450 रुपये बरामद, सात गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा में वर्षों से फल फूल रहे सट्टा कारोबार की पुलिस ने नकेल कसने की कोशिश की है। सोमवार रात छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात सटोरियों को 14 हजार की नगदी और डायरी, पर्ची आदि के साथ दबोच लिया। इस कार्रवाई से सट्टेबाजों में दहशत का माहौल है। पाकबड़ा थाना प्रभारी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा में वर्षों से फल फूल रहे सट्टा कारोबार की पुलिस ने नकेल कसने की कोशिश की है। सोमवार रात छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात सटोरियों को 14 हजार की नगदी और डायरी, पर्ची आदि के साथ दबोच लिया। इस कार्रवाई से सट्टेबाजों में दहशत का माहौल है।
पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। मंगलवार रात सूचना मिली कि छीपी वाला मोहल्ले में टिल्लू के घर बड़े पैमाने पर सट्टा खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके मौके से सात लोगों को पकड़ लिया।
हत्थे चढ़े आरोपियों में लक्ष्मी नारायण, वीरपाल, हरिशंकर व सतपाल निवासी मोहल्ला बड़ा मन्दिर कस्बा व थाना पाकबडा शामिल हैं। इनके अलावा प्रवीण निवासी मोहल्ला मौर्यनगर, मोहम्मद तारिक व साबिर निवासी मोहल्ला जुम्मेरात का बाजार थाना पाकबड़ा पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से 14 हजार 450 रुपये के अलावा 80 डायरी, तीन केलकुलेटर, 135 पर्चा सट्टा, चार कार्बन, आठ पैन, छह मोबाइल व छह सट्टा पर्चा प्रिंट बरामद हुए। सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
सफेदपोश चला रहे सट्टा कारोबार
मुरादाबाद शहर से निकल कर सट्टा कारोबार अब देहात में भी पांव जमा रहा है। नगर पंचायत पाकबड़ा सट्टेबाजी का नया हब बन चुका है। वहां करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जाता है। सोमवार रात पुलिस की छापेमारी में एक साथ सात लोगों की गिरफ्तारी दावे को प्रमाणित करती है। हालांकि मौके से पुलिस ने महज साढ़े 14 हजार रुपये ही बरामद किए, लेकिन सात आरोपियों के पकड़े जाने से पाकबड़ा के सट्टेबाजों में खलबली मच गई। पुलिस के हाथ लगे आरोपियों को छुड़ाने के लिए देर रात तक जोर-आजमाइश होती रही। सट्टेबाजी की नब्ज पर नजर रखने वालों की मानें तो इस खेल को सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है। गिरोह बनाकर नए लड़कों को सट्टे के खेल में झोंका जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सपना चौधरी मामले में टली सुनवाई, 14 जून तय की गई अगली तारीख
