बरेली: नवाबगंज में सब्जी वालों के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेसी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। नवाबगंज में तहसील के सामने स्थित सब्जी बाजार में फड़ लगाकर सब्जी और फल बेचने वालों की जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके विरोध में फड़ लगाने वाले बाजार में ही धरने पर बैठ गए हैं। मंगलवार को कांग्रेसी धरने पर बैठे लोगों …

अमृत विचार, बरेली। नवाबगंज में तहसील के सामने स्थित सब्जी बाजार में फड़ लगाकर सब्जी और फल बेचने वालों की जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके विरोध में फड़ लगाने वाले बाजार में ही धरने पर बैठ गए हैं। मंगलवार को कांग्रेसी धरने पर बैठे लोगों को अपना समर्थन देने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के सामने दुकानदारों की समस्या को रखा जाएगा। नवाबगंज में लगभग 100 वर्ष पुरानी सब्जी मंडी है, जहां पर बड़ी संख्या में लोग फड़, खोखा लगाकर सब्जी, फल और किराने का कारोबार करते चले आ रहे हैं। आरोप है कि कुछ लोग उस पर कब्जा करना चाहते हैं।

इसको लेकर लगातार फड़, खोखा, किराना बाजार के लोग अपने घर की महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठे हैं। धरने का समर्थन करने मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी अपनी टीम के साथ पहुंचे। अशफाक सकलानी ने कहा की लगातार दूसरी बार सत्ता में आने पर भाजपा अहंकार में आ गई है। सरकार लोगों को डरा धमका रही है। गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। गलत तरीके से अतिक्रमण अभियान चलाकर सिर्फ छोटे व्यापारियों खोखे, खोमचे वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है। बड़े व्यापारियों को छूट दी जा रही है। उनका अतिक्रमण दिखाई नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही गरीबों, मजदूरों छोटे व्यापारियों की लड़ाई लड़ती आई है। इस मामले में अधिकारियों से मिलकर वार्ता करेंगे। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलने जाएगा। नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, डाक्टर दत्त राम गंगवार, अरशद अली, मिश्री लाल गंगवाल, डाक्टर शमशुल हसन, मुमताज अहमद, शबाब अली, नईम शेर खान, मोहम्मद नाजिर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: शाही के अंसार मोहल्ले में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर