मुरादाबाद : जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य बना चुनौती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में कोविडरोधी टीकाकरण की रफ्तार में तेजी न होने से शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना चुनौती बन रहा है। 16 जनवरी 2021 से शुरु हुए कोविडरोधी टीकाकरण अभियान के करीब डेढ़ साल होने वाले हैं फिर भी जिले में अभी तक शत प्रतिशत टीकाकरण आधे रास्ते भी नहीं पहुंच पाया है। जिले …

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में कोविडरोधी टीकाकरण की रफ्तार में तेजी न होने से शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना चुनौती बन रहा है। 16 जनवरी 2021 से शुरु हुए कोविडरोधी टीकाकरण अभियान के करीब डेढ़ साल होने वाले हैं फिर भी जिले में अभी तक शत प्रतिशत टीकाकरण आधे रास्ते भी नहीं पहुंच पाया है। जिले में अब तक सिर्फ 25,96,567 को पहली डोज का टीका लगा है।

जिले में विधानसभा चुनाव की समाप्ति और कोविड संक्रमण कम होने पर जन व तंत्र दोनों टीका लगवाने के प्रति उदासीन हो गए हैं। न आमजन उस अनुपात में टीका लगवाने बूथों पर पहुंच रहे हैं और चिकित्साधिकारी गंभीरता से टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करा पा रहे हैं। स्थिति यह है टीकाकरण केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहता है। बात आयु वर्ग के अनुसार टीकाकरण की प्रगति की करें तो 12-14 वर्ष के बच्चों को अभी पहली डोज का टीका 65 और दूसरी डोज का 14 प्रतिशत ही लगा है।

किशोर टीकाकरण में पहली डोज 72 और दूसरी डोज का टीका केवल 18 प्रतिशत को लगा है। जिले में 19,66,336 डोज की दूसरी डोज का लगा है, जबकि 22680 लोगों ने बूस्टर डोज का टीका लगवाया है। इसमें विधानसभा चुनाव में आयोग के सख्त निर्देश के चलते फ्रंटलाइन कर्मियों के टीका लगवाने की संख्या अधिक है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों आदि को अनिवार्य रूप से टीका लगाकर ही चुनाव ड्यूटी पर जाना था।

विस चुनाव खत्म होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्साधिकारी सभी सुस्त हो गए। इससे आमजन भी टीकाकरण के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं। स्थिति यह है कि हर दिन तय लक्ष्य का एक तिहाई टीकाकरण भी मुश्किल से हो रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने विदेश जाने वाले 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को नौ महीने की जगह केवल 90 दिन बाद ही बूस्टर डोज लगवाने की सुविधा दी है। जिसका अनुपालन मंगलवार से शुरू करने की बात चिकित्साधिकारियों ने की।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि अब बच्चों और बूस्टर डोज टीकाकरण के लिए विशेष फोकस किया जा रहा है। विदेश जाने वालों को आज से 90 दिन पर ही कोविडरोधी टीका लगेगा।

ये भी पढ़ें:- मंडप से पहले गर्लफेंड ने बताया राज, दुल्हन ने दुल्हे को भिजवाया हवालात

संबंधित समाचार