शुभेंदु अधिकारी ने काेलकाता हाईकोर्ट से की हस्तक्षेप की मांग, जानें पूरा मामला
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गत रविवार को राज्य पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) द्वारा नंदीग्राम में उनके कार्यालय सह आवास की तलाशी को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अधिकारी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस …
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गत रविवार को राज्य पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) द्वारा नंदीग्राम में उनके कार्यालय सह आवास की तलाशी को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अधिकारी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस ने बिना किसी तलाशी वारंट के रविवार को पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम स्थित उनके कार्यालय की तलाशी ली। यह मुद्दा राजभवन में भी उठा और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी राज्य के मुख्य सचिव से मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
अधिकारी ने जालसाजी के एक कथित मामले में अपने कार्यालय की तलाशी लेने पर मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में राज्य पुलिस के खिलाफ मामला दायर किया। जस्टिस राजशेखर मंथा की पीठ गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करेगी। भाजपा नेता ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, ममता पुलिस (पश्चिम बंगाल पुलिस) 15 मई को बिना किसी पूर्व सूचना के, बिना किसी तलाशी वारंट के, बिना किसी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी के नंदीग्राम में मेरे आधिकारिक विधायी कार्यालय में घुस गयी।ममता सरकार का यह निराशाजनक और विद्वेषपूर्ण कार्य विपक्ष के नेता के खिलाफ पुलिस का खुला दुरुपयोग है।
ये भी पढ़ें- 19 मई को दिल्ली विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह, गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
