अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, किशन रेड्डी ने जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। रेड्डी ने ट्वीट किया, “मैं ईटानगर में भूस्खलन से हुई पांच लोगों की मौत से बहुत दुखी हूँ। मैं मृतक परिवारों …

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। रेड्डी ने ट्वीट किया, “मैं ईटानगर में भूस्खलन से हुई पांच लोगों की मौत से बहुत दुखी हूँ। मैं मृतक परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं।”

उन्होंने बताया कि ईटानगर में रविवार से लगातार हो रही भारी बारिश होने के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन की घटनाओं में दो महिलाओं सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता राशि दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- गुजरात में आसमान से गिरे धातु के गोले चीनी रॉकेट का मलबा हो सकते हैं: विशेषज्ञ

संबंधित समाचार