बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंची KGF-2, फिल्म की हो रही बंपर कमाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। कन्नड़ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF चैप्टर-2’ की रिलीज के पांच हफ्तों बाद भी बड़े पर्दे पर फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। कई फिल्मों की कमाई जहां रिलीज के एक हफ्ते बाद ही कम पड़ जाती है, वहीं KGF एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी करोड़ों रुपये कमा रही …

मुंबई। कन्नड़ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF चैप्टर-2’ की रिलीज के पांच हफ्तों बाद भी बड़े पर्दे पर फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। कई फिल्मों की कमाई जहां रिलीज के एक हफ्ते बाद ही कम पड़ जाती है, वहीं KGF एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी करोड़ों रुपये कमा रही है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘KGF-चैप्टर 1’ की सीक्वल KGF चैप्टर-2 के हिन्दी संस्करण ने अपने पांचवें सप्ताहांत में 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके बाद इस संस्करण की कुल कमाई 427.05 करोड़ रुपये हो गयी है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट किया,“ KGF-2 हफ्ते दर हफ्ते नयी फिल्म रिलीजों से अप्रभावित है। पांचवें हफ्ते में फिल्म ने 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की।”

उन्होंने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 1.23 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.14 करोड़ रुपये और रविवार को 2.98 करोड़ रुपये की कमाई की।

इससे पहले KGF चैप्टर-2 ने हिन्दी संस्करण में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म दंगल को पीछे छोड़ दिया था।

हिंदी संस्करण में कमाई करने के मामले में KGF चैप्टर-2 केवल ‘बाहुबली-2’ से पीछे है, जिसने 510 करोड़ रुपए कमाये थे।

पढ़ें-Tiger Shroff ने ऋतिक रोशन के गाने पर किया धांसू डांस, फैंस ने की जमकर तारीफ

संबंधित समाचार