हरदोई: चलती कार में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहाबाद/हरदोई। बस स्टैंड पर शराब ठेके के सामने एक चलती हुई कार में आग लग गई। जिससे अफरातफरी व्याप्त हो गई। कार में बैठे यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया गया। हरदोई से एक परिवार ईको कार में सवार होकर शाहजहांपुर जा रहा था। बस स्टैंड …

शाहाबाद/हरदोई। बस स्टैंड पर शराब ठेके के सामने एक चलती हुई कार में आग लग गई। जिससे अफरातफरी व्याप्त हो गई। कार में बैठे यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया गया। हरदोई से एक परिवार ईको कार में सवार होकर शाहजहांपुर जा रहा था। बस स्टैंड से जैसे ही आगे बढ़ा।

शराब के ठेके ठीक सामने कार में अचानक नीचे से आग लग गई। आग ने हवा के चलते विकराल रूप धारण कर लिया और पशकार से तेजी के साथ धुआं निकलने लगा। आनन-फानन में कार में सवार सभी यात्री कूदकर भागे। मौके पर भगदड़ मच गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया । सूचना पाकर पहली बार फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें:-मेरठ: चलती कार में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

संबंधित समाचार