बाराबंकी: छप्पर में लगी आग, घरेलू सामग्री जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। थाना क्षेत्र असंद्रा के एक छप्पर नुमा घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में हजारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। थाना असंद्रा के दिलावरपुर चौकी क्षेत्र में दिलावलपुर निवासी रामफेर निषाद पुत्र गजराज निषाद मिट्टी की कच्ची दीवार पर छत पर रखे थे। सोमवार की सुबह अचानक छप्पर में आग लग गई। …

बाराबंकी। थाना क्षेत्र असंद्रा के एक छप्पर नुमा घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में हजारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। थाना असंद्रा के दिलावरपुर चौकी क्षेत्र में दिलावलपुर निवासी रामफेर निषाद पुत्र गजराज निषाद मिट्टी की कच्ची दीवार पर छत पर रखे थे। सोमवार की सुबह अचानक छप्पर में आग लग गई।

आसपास के ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते। तब तक छप्पर के नीचे रखी लगभग 60 हजार रूपये की घरेलू सामग्री जलकर खाक हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने मौके का मुआयना कर आग में हुए घर की गृहस्थी का नुकसान ₹60 हजार बताया है।

यह भी पढ़ें:-बिजनौर: रिलायंस ट्रेंडस के शोरूम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

संबंधित समाचार