IPL 2022 Playoffs : शीर्ष क्रम से अधिक योगदान चाहते हैं केएल राहुल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुम्बई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पिछला मुक़ाबला सात अप्रैल को एक महीने से ज़्यादा समय पहले जीता था। यह आईपीएल 2022 का दूसरा सप्ताह था। अब जब टूर्नामेंट के लीग स्तर में एक ही सप्ताह का समय बचा है और टीम प्लेऑफ में जाना चाहती है तो यह भी …

मुम्बई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पिछला मुक़ाबला सात अप्रैल को एक महीने से ज़्यादा समय पहले जीता था। यह आईपीएल 2022 का दूसरा सप्ताह था। अब जब टूर्नामेंट के लीग स्तर में एक ही सप्ताह का समय बचा है और टीम प्लेऑफ में जाना चाहती है तो यह भी ज़रूरी है कि वे अपनी रणनीति में सटीक रहे। रविवार को भी लखनऊ सुपर जायंट्स को 179 रनों का लक्ष्‍य मिला, यह और भी अधिक हो सकता था जिस तरह से राजस्‍थान रॉयल्‍स के बल्‍लेबाज़ खेलते नज़र आ रहे थे।

जवाब में केएल राहुल की टीम ने पावरप्ले में ही 34 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए और मध्य क्रम के करने के लिए बहुत कुछ छोड़ दिया। ऐसे में न तो मध्य क्रम के पास इतना अनुभव था और ना ही निचले क्रम के पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता। हार के बाद राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें बल्लेबाज़ी के वक़्त “होशियार” होना होगा और खेल पर “अधिक मेहनत” करनी होगी क्योंकि यह लगातार चौथी बार है जब उनकी टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई है।

राहुल ने ब्रॉडकास्टर से कहा, “यह लक्ष्य पाया जा सकता था। यह अच्छी पिच थी, नई गेंद के साथ थोड़ा स्विंग जरूर मिल रहा था। हालांकि हम अपनी रणनीति को अमलीजामा नहीं पहना सके और एक बार दोबारा बल्लेबाज़ी क्रम पिछले कुछ मैचों की ही तरह एक यूनिट के तौर पर काम नहीं कर सका। हमें पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत है और अपने खेल पर काम करने की ज़रूरत है, होशियार बनने की ज़रूरत है कि जब हम मध्य ओवरों में हों तो हमें टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “पुणे में पिच सख़्त थी, वहां पिच पर बहुत कुछ था। यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में पिच बहुत अच्छी थी। यहां शुरुआत में सीम मूवमेंट था, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ हार्ड लेंथ पर हिट कर रहे थे। उन्होंने अच्छी जगह पर गेंदबाज़ी की और अगर आप एक ही ओवर में दो विकेट गंवा देते हो तो दबाव आप पर आ जाता है और ऐसा कई बार ह​मारे साथ हो चुका है, जहां हमने पावरप्ले में ही मैच को गंवा दिया है, हमने शुरुआत में ही तीन से चार विकेट गंवा दिए और उसके बाद वापसी करना मुश्किल हो जाता है। हमें अपने खेल पर काम करने की ज़रूरत है और यह पक्का करने की ज़रूरत है कि जब गेंद घूम रही हो और सामने बेहतरीन गेंदबाज़ हों, तो हमें क्रीज़ पर खड़े रहने का तरीक़े देखने होंगे और सुनिश्चित करना होगा कि टीम को सही शुरुआत मिले जिससे कि बाद में आने वाले बल्लेबाज़ रन बना सकें।”

ये भी पढ़ें : Ligue-1 : तीसरी बार फ्रांसीसी लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए Kylian Mbappé

संबंधित समाचार