नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

जो छात्र नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये उनके लिए बड़ी खबर हो सकती है। दरअसल नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन की तिथि आगे बढ़ गई है। अब उम्मीदवार 20 मई तक आवेदन कर सकते है। बता दें इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई थी। जिन छात्र-छात्राओं …
जो छात्र नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये उनके लिए बड़ी खबर हो सकती है। दरअसल नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन की तिथि आगे बढ़ गई है। अब उम्मीदवार 20 मई तक आवेदन कर सकते है। बता दें इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई थी। जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वो ऑफिशियल साइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को 543 शहरों में किया जाएगा। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा।
वहीं आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए अब तक15 लाख से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं। बता दें इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 1600 रुपये और सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये रखा गया है।
नीट परीक्षा का आयोजन हर साल एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष डिग्री, बीएससी नर्सिंग, बीएससी लाइफ साइंसेज और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों जैसे स्नातक चिकित्सा और संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए 200 मिनट का समय निर्धारित है। परीक्षा कुल 543 शहरों में होगी जिसमें 14 शहर भारत से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार, इस साल भारत में एमबीबीएस की 90,825 सीटों के लिए नीट प्रवेश परीक्षा होगी। इसके साथ ही बीडीएस की 27,948, आयुष की 52,720, बीएससी नर्सिंग की 487 औेर बीवीएससी की 603 सीटों के लिए नीट का आयोजन होगा।