रायबरेली: बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा तटों पर लगा श्रद्धालुओं का मेला

रायबरेली। बुद्ध पूर्णिमा पर जिले के सभी गंगा घाटों पर बहुत भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की है। सोमवार को बैशाख मास की पूर्णिमा है। धार्मिक और पौराणिक कथाओं में इस पूर्णिमा का खासा महत्व है। इसलिए इस सुअवसर पर गंगा तटों पर स्नानार्थियों का मेला …
रायबरेली। बुद्ध पूर्णिमा पर जिले के सभी गंगा घाटों पर बहुत भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की है। सोमवार को बैशाख मास की पूर्णिमा है। धार्मिक और पौराणिक कथाओं में इस पूर्णिमा का खासा महत्व है। इसलिए इस सुअवसर पर गंगा तटों पर स्नानार्थियों का मेला लगा हुआ है। जिले के गंगा घाट गेगासो, डलमऊ , गोकना , पूरे तीर आदि गंगा घाटों पर मेला लगा हुआ है। हजारों की संख्या में स्नानार्थी रविवार शाम से ही गंगा घाटों पर आ गए थे।
गंगा घाट पर पूरी रात चहल पहल रही। सोमवार की प्रातः चार बजे से ही स्नान शुरू हो गया था। सूरज निकलने के साथ साथ तटों पर भीड़ बढ़ती गई । इसमें लोग बस , कार ट्रैक्टर आदि साधनों से गंगा स्नान करने आए थे । स्नानार्थियों की भारी भीड़ के कारण डलमऊ के मुराई की बाग, ऊंचाहार के जमुनापुर चौराहा में राजमार्ग बाधित रहा । जबकि पूरे तीर गंगा घाट की रोड सकरी होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
पढ़ें-मायावती ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं, ट्वीट कर कही यह बात