लखनऊ: मेंदाता अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, महंत रामदास से की मुलकात, डॉक्टरों से जाना हाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में भर्ती अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत रामदास से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री योगी रविवार शाम मेंदाता अस्पताल पहुंचे और संत रविदास से उनकी तबीयत के बारे में जाना। महंत रामदास …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में भर्ती अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत रामदास से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री योगी रविवार शाम मेंदाता अस्पताल पहुंचे और संत रविदास से उनकी तबीयत के बारे में जाना।

महंत रामदास को फेफड़ों में संक्रमण के चलते अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक महंत की तबीयत में सुधार है। मुख्यमंत्री इससे पहले भी फोन के जरिये अस्पताल प्रबंधन से महंत राजू दास की तबीयत के बारे में जानकारी लेते रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, कहा- काशी और अयोध्या का हो रहा है एक ही तरह से विकास

संबंधित समाचार