बरेली: मंदिर किनारे फैली गंदगी का किया निस्तारण
अमृत विचार, बरेली। भारत विकास परिषद की सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा द्वारा मंदिर किनारे व चौराहों पर फैली गंदगी को हटाकर नदी में निस्तारण किया गया। इसके साथ ही लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। अभियान के तहत नव दुर्गा मंदिर के अलावा कई चौराहों से …
अमृत विचार, बरेली। भारत विकास परिषद की सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा द्वारा मंदिर किनारे व चौराहों पर फैली गंदगी को हटाकर नदी में निस्तारण किया गया। इसके साथ ही लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। अभियान के तहत नव दुर्गा मंदिर के अलावा कई चौराहों से विसर्जित मूर्तियों, चुनरी, फूल मालाएं अन्य पूजन सामग्री जो अव्यवस्थित पड़ी थीं, उसको वैन में भरवा कर नदी के किनारे ले जाकर विधि अनुसार निस्तारण किया गया।
इस दौरान एसके कपूर प्रांतीय संयोजक व डा. मीनाक्षी चंद्रा, पंकज अग्रवाल, अनिल सक्सेना, डा. दीक्षा सक्सेना, पवन अग्रवाल, गोपाल सरन अग्रवाल, अनिल सक्सेना आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय महासचिव जगदीश गुप्ता व पारुल गुप्ता भी मौजूद रहे। उनके जन्मदिन पर शाखा द्वारा उन्हें पौधे भेंट कर उनका वंदन अभिनंदन किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 17 मई को बड़े हनुमान बाग मंदिर में भंडारा, शरबत वितरण एवं 18 मई को नव दुर्गा मंदिर, निकट सेलेक्शन पॉइंट पर छोले, चावल, हलुआ वितरण होगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा में हुई एक दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता, वरिष्ठ वर्ग में साक्षी और कनिष्ठ वर्ग में ओष्ठी अव्वल
