पीलीभीत: कोविड में लगे 56 कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का आदेश

पीलीभीत: कोविड में लगे 56 कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का आदेश

अमृत विचार, पीलीभीत। कोरोना काल के दौरान कोविड अस्पताल और सैंपलिंग समेत अन्य कार्यों में लगाए गए 52 कर्मचारियों की अब सेवा समाप्त करने का फरमान जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि कोरोना की रफ्तार हल्की पड़ने के बाद शासन ने उन्हें हटाने का फैसला लिया है। इसलिए 30 मई तक …

अमृत विचार, पीलीभीत। कोरोना काल के दौरान कोविड अस्पताल और सैंपलिंग समेत अन्य कार्यों में लगाए गए 52 कर्मचारियों की अब सेवा समाप्त करने का फरमान जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि कोरोना की रफ्तार हल्की पड़ने के बाद शासन ने उन्हें हटाने का फैसला लिया है। इसलिए 30 मई तक का मानदेय देने के बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण की शुरुआत होने के बाद स्टाफ की किल्लत के चलते शासन के निर्देश पर कोविड अस्पताल और अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए लखनऊ की एक फर्म से 52 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। जिसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, नर्स, सफाई कर्मी समेत विभिन्न लोगों को रखा गया था। इनमें अधिकतर लोग वर्तमान में एल- 2 कोविड अस्पताल में काम कर रहे हैं।

इन कर्मचारियों पर हर माह करीब एक लाख रुपये से अधिक का खर्च मानदेय पर होता है। इधर, कोरोना की रफ्तार हल्की पड़ने लगी है। जो मरीज मिल भी रहे हैं वह होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया है। 30 मई के बाद सभी कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए कंपनी को जानकारी दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: लाश का इलाज करने वाले को फिर मिलेगी अस्पताल चलाने की परमिशन