हरदोई: 17 मई को जेठ का पहला बड़ा मंगल, हनुमान मंदिरों में तैयारियां शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। इस बार जेठ का महीना मंगलवार से शुरू होगा और मंगलवार को ही समाप्त होगा। वही खास संयोग यह भी है कि नारद जयंती से शुरू होकर जेठ पूर्णिमा के साथ खत्म होने वाला जेठ का महीना दोनों ही विशेष मुहूर्त मंगलवार को ही होंगे। इस बार इस महीने में पांच मंगलवार होंगे। जेठ …

हरदोई। इस बार जेठ का महीना मंगलवार से शुरू होगा और मंगलवार को ही समाप्त होगा। वही खास संयोग यह भी है कि नारद जयंती से शुरू होकर जेठ पूर्णिमा के साथ खत्म होने वाला जेठ का महीना दोनों ही विशेष मुहूर्त मंगलवार को ही होंगे। इस बार इस महीने में पांच मंगलवार होंगे। जेठ का पावन महीना जहां भीषण गर्मी और तपिश के लिए जाना जाता है तो वहीं भगवान बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना के लिए भी जाना जाता है।

खासकर इस महीने के मंगलवार को तो श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ता है। इस बार का खास बात यह है कि जेठ का महीना में पांच मंगलवार होंगे। 17 मई को पहला मंगलवार से शुरू होने वाला जेठ का महीना 14 जून को मंगलवार पर ही समाप्त होगा। वहीं खास बात यह है कि मंगलवार से शुरू होकर मंगलवार को ही खत्म होने वाले इस जेठ महीने का पहला मंगलवार देव ऋषि नारद की जयंती के रूप में मनाया जाएगा तो वहीं अंतिम मंगलवार जेठ पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाएगा।

इस विशेष महीने में महाबली की विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलेगा तो वही श्रद्धा और भक्ति का सैलाब भी उमड़ेगा। शहर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों और समाजसेवियों की ओर से भव्य भंडारों का आयोजन भी किया जाएगा ।इनमें पूडी सब्जी के साथ हलवा पूड़ी छोला भटूरा व बूंदी का प्रसाद व शर्बत का वितरण भी किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियों को अमली जामा पहना दिया गया है ।कल से जेठ का महीना शुरू हो जाएगा जो 14 जून तक बदस्तूर चलेगा।

यह भी पढ़ें:-राजधानी लखनऊ में 10 जून तक धारा-144 लागू,बड़े मंगल और बुद्ध पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता, धरना प्रदर्शन पर रोक

संबंधित समाचार