मोदी-योगी से ही माफी मांग लें राज ठाकरे: सांसद बृजभूषण सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मनसे द्वारा उत्तर भारतीयों के अपमान के मामले को लेकर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के तेवर नर्म पड़ते नहीं दिखाई दे रहे हैं। रविवार को अयोध्या पहुंचे श्री सिंह ने एक बार फिर अपनी घोषणा दोहराते हुए कहा कि यह उनका नहीं उत्तर भारतीयों के मान सम्मान व स्वाभिमान का आंदोलन है। उन्होंने …

अयोध्या। मनसे द्वारा उत्तर भारतीयों के अपमान के मामले को लेकर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के तेवर नर्म पड़ते नहीं दिखाई दे रहे हैं। रविवार को अयोध्या पहुंचे श्री सिंह ने एक बार फिर अपनी घोषणा दोहराते हुए कहा कि यह उनका नहीं उत्तर भारतीयों के मान सम्मान व स्वाभिमान का आंदोलन है। उन्होंने नई बात यह कही कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे को उन्होंने माफी मांगने के कई विकल्प दिए हैं, लेकिन वह माफी मांगने को तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि पहले संतों से कहा माफी मांग लें नहीं मांगी। फिर मुझसे पूछा गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपको रोका नहीं, मैंने कहा वह काहे रोकेंगे, नहीं हो तो ठाकरे मोदी जी से माफी मांग लें, उनसे नहीं मांग सकते तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग लें। बोले योगी पहले संत हैं बाद में मुख्यमंत्री। इसलिए उनसे भी माफी मांगते हैं राज ठाकरे तो आ सकते हैं। बोले बिना माफी मांगे अयोध्या क्या यूपी में घुसने नहीं दूंगा चाहे जो हो जाए। भाजपा सांसद ने कहा कि पहले बहुत सोचा, लेकिन खुद को स्वभाव के कारण नहीं रोक सका। यह मेरी नहीं संपूर्ण उत्तर भारतीयों की लड़ाई है।

सिंह ने कहा पांच लाख उत्तर भारतीय पांच जून को अयोध्या पहुंचेंगे, इसे लेकर कोई मुगालता या कोरी घोषणा न मानें। उन्होंने कहा कि दो तीन दिन यूपी के दौरे के बाद वे बिहार, झारखंड आदि प्रदेशों के दौरे पर जा रहे हैं। बोले राज ठाकरे ने पाप किया है, यह उनकी विशुद्ध राजनीतिक यात्रा है। इस दौरान यहां उन्होंने विभिन्न संगठनों के लोगों से भी मुलाकात कर अपनी घोषणा को धार दी।

पढ़ें-रायबरेली: प्रेम-प्रसंग में बाधक बनी सौतेली मां को बेटी ने ही उतारा था मौत के घाट, पुलिस का खुलासा

संबंधित समाचार