ईवीएम को हटाकर मतपत्र की व्यवस्था लागू करने संबंधी चुनावी वादा करना चाहिए: चव्हाण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उदयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हटाकर मतपत्र से चुनाव कराने का वादा अगले लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में करना चाहिए और इस मुद्दे को जनता के बीच भी ले जाना चाहिए। पार्टी के चिंतिन शिविर के लिए गठित राजनीतिक मामलों की …

उदयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हटाकर मतपत्र से चुनाव कराने का वादा अगले लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में करना चाहिए और इस मुद्दे को जनता के बीच भी ले जाना चाहिए। पार्टी के चिंतिन शिविर के लिए गठित राजनीतिक मामलों की समन्वय समिति के सदस्य चव्हाण ने कहा कि यह उनकी निजी राय है, लेकिन कई नेताओं ने भी इस पर सहमति जताई है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ईवीएम पर बहुत चर्चा हुई है। बहुत घपलेबाजी हो रही है। मेरी निजी राय है कि आग्रह करने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे नहीं हटाएंगे। हमें उन्हें हराना पड़ेगा। हमारे चुनावी घोषणापत्र में लिखना पड़ेगा कि हम सत्ता में आएंगे तो ईवीएम हटाकर मतपत्र की तरफ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस को जनता के बीच जाना पड़ेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी के ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की तरफ बढ़ने को लेकर चर्चा हुई है तो उन्होंने कहा, हमने सभी मुद्दों पर चर्चा की है। पार्टी से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। अब देखना होगा कि आखिरी में किन मुद्दों को स्वीकृति मिलती है।

चिंतन शिविर के बारे में उन्होंने कहा, चर्चा हो रही है, यही बहुत बड़ी बात है। हमारी मांग थी कि कांग्रेस संविधान का अनुसरण किया जाए, अच्छी बात है कि उसका अनुसरण किया गया है। कांग्रेस के संसदीय बोर्ड बनाने से जुड़ी चर्चा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि अगर इस पर चर्चा हुई होगी तो संगठन संबंधी समिति में हुई होगी।

ये भी पढ़ें- 25वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनें राजीव कुमार, संभाला प्रभार

 

 

संबंधित समाचार