बरेली: बाइक टकराने पर दबंग ने रुपये छीन चलाई गोली, 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। बाइक टकराने पर हुआ विवाद तो उस समय निपट गया, लेकिन बाद में दबंग फिर से साथियों के साथ वहां पहुंच गया और उसने युवक पर गोली चला दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समेत 10 लोगों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की …
बरेली, अमृत विचार। बाइक टकराने पर हुआ विवाद तो उस समय निपट गया, लेकिन बाद में दबंग फिर से साथियों के साथ वहां पहुंच गया और उसने युवक पर गोली चला दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समेत 10 लोगों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बारादरी के वैष्णोपुरम कालोनी निवासी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 13 मई को दुकान बंद कर वह घर जा रहे थे। कुछ दूर चलने पर रास्ते में खतीफ नाम के युवक से बाइक टकरा गई। वह अपने तीन साथियों संग था। इसपर खतीफ मारपीट करने लगा और उसने धीरेंद्र की जेब में रखे पांच हजार रुपये भी छीन लिए।
पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी उसे देख लेने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। इसके बाद धीरेंद्र अपने घर पहुंच कर आराम करने लगा। आरोप है कि इसी बीच खतीफ अपने साथियों संग उसके घर के बाहर पहुंच गया और उसकी बाइक और घर का दरवाजा तोड़ दिया।
विरोध पर दबंग ने उसपर गोली चला दी। निशाना चूकने से उसकी जान बच सकी। इसके बाद भीड़ जुटने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
बरेली: शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई के बजाय बचाने में लगे अधिकारी
