2025 तक रायबरेली को टीबी मुक्त करने का सीएमओ ने लिया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। शनिवार को टीबी मरीजों के सम्मान में आयोजित समारोह में सीएमओ ने 2025 तक रायबरेली को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बृजेश सिंह एवं सचिव ओमिका चौहान इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से डॉ. पवन सिंह एवं डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर …

रायबरेली। शनिवार को टीबी मरीजों के सम्मान में आयोजित समारोह में सीएमओ ने 2025 तक रायबरेली को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बृजेश सिंह एवं सचिव ओमिका चौहान इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से डॉ. पवन सिंह एवं डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सम्मानित किया।

समारोह में डॉ. डीआर मौर्य ने आए हुए लोगों को टीवी से संबंधित जानकारी दी। जनपद के वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. के यस सिंह, डॉ. संजीव जायसवाल, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. पवन सिंह, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. अपूर्व दत्त, डॉ. हरजीत सिंह मोगा, डॉ. आदित्य दीक्षित, डॉ. आशीष मिश्रा डॉ. शम्स रिजवान समेत आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में जिला क्षय रोग विभाग से डीपीसी अभय मिश्रा उपचार पर्यवेक्षक मैसूर आलम, राजीव सिंह विक्रांत गुप्ता ऋषिकेश त्रिपाठी टीवी एचआईवी कोऑर्डिनेटर अतुल वर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने एसोसिएशन की सराहना की। आईएमए सचिव डॉ. ओमिका चौहान ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें:-बीच में छोड़ी दवा, नहीं काम आएगी दुआ, सीएमओ बोले- टीबी मुक्त जिला बनेगा हरदोई

संबंधित समाचार