रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा नागपुर में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। इसमें कुल 1044 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसमें नागपुर डिवीजन के 980 एवं मोती बाग वर्कशॉप नागपुर के …
अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा नागपुर में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। इसमें कुल 1044 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसमें नागपुर डिवीजन के 980 एवं मोती बाग वर्कशॉप नागपुर के 64 पद शामिल हैं। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल साइट apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 जून 2022 है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होने चाहिए। वहीं अधिसूचना के अनुसार साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। जिसके तहत इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पूरी डिटेल्स जरूर चेक करें।
ये भी पढ़ें- यूपी में प्रवक्ता के 2002 रिक्त पदों पर आगामी अगस्त तक हो जाएगी नियुक्ति
