उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में VIP इंट्री पर रोक, अब आम श्रद्धालुओं की तरह करने होंगे दर्शन
हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों देवभूमि में चार धाम यात्रा चरम पर है। गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में रोजाना लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। यही वजह है कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अब प्रशासन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों देवभूमि में चार धाम यात्रा चरम पर है। गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में रोजाना लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। यही वजह है कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अब प्रशासन ने वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी है। अब वीआईपी लोगों को भी आम श्रद्धालुओं की तरह ही लाइन पर लगकर दर्शन करने होंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
चारधाम यात्रा पर लोगों के भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपील की है कि जो लोग पूरी तरह से स्वस्थ न हों, वे यात्रा से बचें। उन्होंने कहा कि लोग फिलहाल कुछ समय के लिए यात्रा को टालें। वहीं इस समय विपक्ष चारधाम यात्रा पर हो रहीं मौतों और सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर हमलावर है।
डीजीपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि अब वीआईपी विजिटर आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के लिए वीआईपी एंट्री रोक दी गई है। प्रशासन के अनुसार, वीआईपी विजिटर अब आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे। पिछले छह दिनों में ही 1 लाख 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
बताते चलें कि चारधाम यात्रा से बदइंतजामी के अलावा श्रद्धालुओं की मौत की खबरें भी आ रही हैं। अब तक 26 श्रद्धालुओं की अलग-अलग वजहों से मौत हो गई हैं, इनमें से अकेले 10 मौतें केदारनाथ में हुई हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें केदारनाथ धाम में तैनात की जा रही है।
