हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में केमिस्ट्री के पेपर में नकल करती पकड़ी गई छात्रा, सख्ती बढ़ाई
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में केमिस्ट्री के पेपर में एक छात्रा नकल करती हुई पकड़ी गई। बीएससी तृतीय की छात्रा कागज में नकल लिखकर लाई थी। अचानक पहुंची तीन सदस्यों की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने उसे नकल करते हुए पकड़ लिया। नकल की पर्ची मिलने के बाद उसे परीक्षा रूम से बाहर कर दिया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में केमिस्ट्री के पेपर में एक छात्रा नकल करती हुई पकड़ी गई। बीएससी तृतीय की छात्रा कागज में नकल लिखकर लाई थी। अचानक पहुंची तीन सदस्यों की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने उसे नकल करते हुए पकड़ लिया। नकल की पर्ची मिलने के बाद उसे परीक्षा रूम से बाहर कर दिया गया।
परीक्षा प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि गेट पर पूरी तरह से चेकिंग की जाती है। नकल पकड़ने के लिए सख्ती और बढ़ाई जाएगी। वहीं महिला कॉलेज में भी विवि की यह टीम पहुंची थी। हालांकि वहां कोई नकल करता नहीं मिला।
81 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे कॉलेज
शुक्रवार को महाविद्यालयों में हुईं तीनों पालियों की परीक्षाओं में 1878 में से 81 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। एमबीपीजी महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि बीएससी तृतीय की केमिस्ट्री की परीक्षा में 52 में से नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं, बीए तृतीय की होम साइंस की परीक्षा में 32 में से दो, मनोविज्ञान में 49 में से एक, अर्थशास्त्र की परीक्षा में 262 में से छह परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए। वहीं, एमए के कुल 480 में से 36 और स्नातक की परीक्षा में 87 में से तीन परीक्षार्थी कॉलेज नहीं पहुंचे। गौलापार के स्नातक की कक्षा के 142 विद्यार्थियों में से सात ने परीक्षा छोड़ी। वहीं, महिला महाविद्यालय में पहली पानी में 306 में से 10, दूसरी पाली में 158 में से पांच और तीसरी पाली में 310 में से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
