यूपी दो आईएएस अधिकारियों को सौंपे गये अतिरिक्त प्रभार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सचिव स्तरीय दो वरिष्ठ अधिकारियों को कुछ अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त जिम्मेदार प्राप्त करने वाले अधिकारियों में आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रशांत त्रिवेदी और आवास एवं …

लखनऊ। यूपी सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सचिव स्तरीय दो वरिष्ठ अधिकारियों को कुछ अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त जिम्मेदार प्राप्त करने वाले अधिकारियों में आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रशांत त्रिवेदी और आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण शामिल हैं।

नई तैनाती के तहत डा त्रिवेदी को वित्त आयुक्त और वित्त, संस्थागत वित्त एवं बाह्य सहायतित परियोजना विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा गोकर्ण को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में प्रमुख सचिव पद पर रहते हुए राज्य कर विभाग का प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें:-डीआईओएस मुकेश कुमार का तबादला, इनको सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार…

संबंधित समाचार