बहराइच: मनसे प्रमुख का स्वागत करेंगे महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शहर में लगाए गए पोस्टर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। एक तरफ कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह मनसे प्रमुख का अयोध्या आने का विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह स्वागत के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। महारानी …

बहराइच। एक तरफ कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह मनसे प्रमुख का अयोध्या आने का विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह स्वागत के पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

महारानी पद्मावती यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी ठाकुर ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे का पांच जून को सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अपने हजारों समर्थकों के साथ ऐतिहासिक स्वागत करने का  एलान कर दिया है। अध्यक्ष ने बताया कि वह अपने हजारों समर्थकों के साथ स्वागत करेंगे।

इसके लिए महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड ने शहर के केडीसी , पानी टंकी, विकास भवन,डी एम चौराहा, दीवानी कचहरी,जेल रोड  रोडवेज, सहित पूरे शहर में पोस्टर लगा दिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिले सहित पूरे प्रदेश में पोस्टर लगाने का ऐलान किया है। मालूम हो कि कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह उत्तर भारतीयों के मामले में मनसे प्रमुख का विरोध कर रहे हैं। साथ ही उत्तर भारतीयों से मनसे प्रमुख से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें- सचिन पायलट के कांग्रेस चिंतन शिविर के बाहर से हटाए गए बैनर-पोस्टर, विरोध में उतरे समर्थक 

संबंधित समाचार