भारत में उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है Vivo, इस साल निर्यात करेगी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दुबई। स्मार्टफोन कंपनी Vivo भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। कंपनी का इरादा इस साल भारत से स्मार्टफोन का निर्यात शुरू करने का है। Vivo इंडिया के निदेशक (कारोबार रणनीति) पैगाम दानिश ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी अपने प्रमुख उपकरण वीवो एक्स80 श्रृंखला को भी भारत में बनाएगी। कंपनी ने भारत में …

दुबई। स्मार्टफोन कंपनी Vivo भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। कंपनी का इरादा इस साल भारत से स्मार्टफोन का निर्यात शुरू करने का है। Vivo इंडिया के निदेशक (कारोबार रणनीति) पैगाम दानिश ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी अपने प्रमुख उपकरण वीवो एक्स80 श्रृंखला को भी भारत में बनाएगी।

कंपनी ने भारत में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर छह करोड़ उपकरण सालाना किया है। 2021 में कंपनी की उत्पादन क्षमता पांच करोड़ इकाई की थी। दानिश ने कहा, ‘‘इस साल हमारी योजना भारत से निर्यात शुरू करने की है। इस वजह से हम उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं। इससे हम भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने के अलावा ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों का निर्यात भी कर पाएंगे।’’

वीवो की 2022 की पहली तिमाही में भारत के स्मार्टफोन बाजार में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। Vivoने भारत में कुल 7,500 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इसमें से कुछ निवेश वह पहले ही कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में मचा कोहराम, शुरुआत में ही सेंसेक्स 53,000 के करीब, निफ्टी में भी भारी गिरावट

संबंधित समाचार