ममता ने मनरेगा और आवास योजना की राशि के लिए मोदी को लिखी चिट्ठी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पश्चिम बंगाल की बकाया राशि तुरंत जारी किए जाने की मांग की है। सुश्री बनर्जी ने पत्र में श्री मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप कर संबंधित मंत्रालयों को पश्चिम बंगाल के लिए तत्काल …

नई दिल्ली। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पश्चिम बंगाल की बकाया राशि तुरंत जारी किए जाने की मांग की है। सुश्री बनर्जी ने पत्र में श्री मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप कर संबंधित मंत्रालयों को पश्चिम बंगाल के लिए तत्काल राशि जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा है कि मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल को पिछले चार महीने की बकाया राशि 650 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि वर्ष 2016 से 2017 के बीच पश्चिम बंगाल ने इस योजना के तहत 32 लाख इकाइयों का निर्माण किया है और राज्य इस मामले में देश में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल द्वारा इतना शानदार प्रदर्शन किए जाने के बावजूद संबंधित मंत्रालय आवंटित राशि जारी नहीं कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक मलिंगा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

संबंधित समाचार