मुरादाबाद: सलहज की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे ननदोई की सड़क हादसे में मौत, आधा दर्जन लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। अस्थियां विसर्जित करने राजस्थान के अलवर से हरिद्वार जा रहे लोगों की कार छजलैट थाना क्षेत्र में पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। अस्थियां विसर्जित करने राजस्थान के अलवर से हरिद्वार जा रहे लोगों की कार छजलैट थाना क्षेत्र में पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

राजस्थान के अलवर निवासी शंकर लाल व्यापारी हैं। उनकी पत्नी तारा देवी की सात मई को डायरिया की चपेट में आकर मौत हो गई थी। पत्नी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए शंकरलाल स्कार्पियो कार से हरिद्वार जा रहे थे। उनके साथ में बहनोई प्रेमचंद्र, भरत सिंह, सुभाषचंद्र, रेखा, सुभाष और कंजोडमल थे। छजलैट थाना क्षेत्र में लदावली के पास अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई।

कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में प्रेमचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिवार को साैंप दिया।

ये भी पढ़ें:- काशीपुर: दहेज में फॉर्च्यूनर नहीं दी तो परेशान करने लगे ससुराल के लोग, नवविवाहिता ने दोमंजिले से कूदकर दी जान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल