रुद्रपुर: परचून की दुकान से लग रहा था आईपीएल में सट्टा, एसओजी ने किया गिरफ्तार
रुद्रपुर,अमृत विचार। आईपीएल में सट्टा लगा रहे एक सटोरियों को एसओजी व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया है। जिसके पास से टीम को एक मोबाइल और पांच हजार की नकदी बरामद हुई है। उसका मोबाइल खंगालने पर व्हाट्सएप पर 40 लाख रुपये के सट्टे से संबंधित लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस …
रुद्रपुर,अमृत विचार। आईपीएल में सट्टा लगा रहे एक सटोरियों को एसओजी व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया है। जिसके पास से टीम को एक मोबाइल और पांच हजार की नकदी बरामद हुई है। उसका मोबाइल खंगालने पर व्हाट्सएप पर 40 लाख रुपये के सट्टे से संबंधित लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस इसकी तह तक जाने में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार एसओजी को प्रीत विहार स्थित खान किराना स्टोर पर आइपीएल पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने खान किराना स्टोर पर छापा मारा। पुलिस को देख वहां मौजूद लोग तितर-बितर हो गये। इसी दौरान दुकान स्वामी ने भी भागने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम गांधी कालोनी, गोल मार्केट और हाल प्रीत विहार निवासी रहमान खान उर्फ खुर्रम बताया। पुलिस को उसके पास से सट्टे के पांच हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल में दो व्हाट्सएप चल रहे थे। जिसे चेक करने पर सट्टे के करीब 40 लाख रुपये का लेनदेन भी मिला। बताया जा रहा है कि रहमान सट्टे का काम यूपी के एक व्यक्ति के लिए करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
