उन्नाव: प्रेमी युगल ने खाया जहर, इलाज के दौरान दोनों की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। जिले की सदर कोतवाली की ललऊखेड़ा चौकी क्षेत्र के हुसैनगर व डीह गांव के बीच बुधवार रात एक प्रेमी युगल अचेत अवस्था पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओपी रॉय ने अस्पताल पहुंच …

उन्नाव। जिले की सदर कोतवाली की ललऊखेड़ा चौकी क्षेत्र के हुसैनगर व डीह गांव के बीच बुधवार रात एक प्रेमी युगल अचेत अवस्था पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओपी रॉय ने अस्पताल पहुंच कर दोनों के बयान लिए। जिसके बाद उन्हें कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। जहां भोर पहर युवती की मौत के बाद तकरीबन 10 बजे युवक ने भी दम तोड़ दिया।

दोनों आपस में मामा भांजी है। उनके बीच चल रहे प्रेम प्रसंग को परिवार की सहमति न मिलने पर दोनों के एक साथ जहर निगल लेने की बात सामने आयी है। मूल रूप से सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदापुर गांव की रहने वाली युवती अपने परिवार के साथ दिल्ली के इंदिरानगर में रहती थी।

जबकि युवक मूलतः असोहा थाना क्षेत्र के कंदरपुर का निवासी था जो दिल्ली के आजाद नगर में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। दोनों के आपस में रिश्तेदार होने के कारण मुलाकाते हुई। जिसके बाद उनके बीच प्रेम हो गया। जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के मुखरजीपुर गांव निवासी युवती के एक रिश्तेदार की बहन की शादी 9 मई को थी। जिसमें में शामिल होने के लिए वह अपनी बड़ी बहन व युवक के साथ दिल्ली से आयी थी।

बुधवार रात युवक व युवती शहर के हुसैननगर व डीह गांव स्थित खेतों तक पहुंच गए। जहां दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। यहां उन्हें बेहोशी की हालत में पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आनन फानन उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान भोर पहर युवती की मौत हो गयी।

उसके कुछ घंटे बाद युवक ने भी दम तोड़ दिया। कानपुर पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते को परिवार की स्वीकृति नहीं मिल रही थी। इसी को लेकर दोनों ने साथ मरने का फैसला किया। पूरी तैयारी के साथ दोनों जहर लेकर पहुंचे थें।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव: शादी के लिए नहीं माने घरवाले तो ‘प्रेमी युगल ने खाया जहर’

संबंधित समाचार