सैन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

सैन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

नई दिल्ली। चीन के साथ पिछले करीब दो वर्षों से चले आ रहे सैन्य गतिरोध के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को लद्दाख सेक्टर में सुरक्षा स्थिति और सेना की संचालन तैयारियों की समीक्षा की। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जनरल पांडे तीन दिन की यात्रा पर लेह लद्दाख गए हैं। …

नई दिल्ली। चीन के साथ पिछले करीब दो वर्षों से चले आ रहे सैन्य गतिरोध के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को लद्दाख सेक्टर में सुरक्षा स्थिति और सेना की संचालन तैयारियों की समीक्षा की। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जनरल पांडे तीन दिन की यात्रा पर लेह लद्दाख गए हैं। सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल पांडे की लद्दाख सेक्टर की यह पहली यात्रा है। तीन दिन की यात्रा के दौरान सेना प्रमुख वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगते विभिन्न अग्रिम मोर्चों और सेक्टरों का दौरा करेंगे तथा सैन्य तैयारियों और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।

वह इस सेक्टर में तैनात सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ तमाम पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श करेंगे तथा भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। जनरल पांडे ने करीब 10 दिन पहले सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभालते समय कहा था कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अप्रैल 2020 से पहले की यथास्थिति की बहाली करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

यह भी पढ़ें- LIC IPO विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम राहत देने से इनकार