दिल्ली के मदनपुर खादर में बुलडोजर पर बवाल, हिरासत में लिए गए आप विधायक अमानतुल्लाह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार अतक्रिमण अभियान चलाया जा रहा है। मदनपुर खादर में बुलडोजर चलाने के दौरान लोगों को जोरदार विरोध देखने को मिला और लोगों ने निगम के खिलाफ नारेबाजी की। इधर, अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर रुकवाने गए ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया …

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार अतक्रिमण अभियान चलाया जा रहा है। मदनपुर खादर में बुलडोजर चलाने के दौरान लोगों को जोरदार विरोध देखने को मिला और लोगों ने निगम के खिलाफ नारेबाजी की। इधर, अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर रुकवाने गए ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं उधर दिल्ली के रोहिणी इलाके में केएन कटजू के 2 किलोमीटर लंबे रास्ते पर गैरकानूनी तरीके से जितने भी अतिक्रमण थे उनको हटाया जा रहा है। बुलडोजर की मदद से सड़क के किनारे लगी झुग्गियों को हटाने का काम किया जा रहा है।

शुरुआत में MCD के कर्मचारी इन झुग्गियों को हाथों से तोड़कर उसका सामान ट्रक में भर रहे थे। बाद में बुल्डोजर आने के बाद बांकी अतिक्रमण को हटाया गया।  इसके अलावा मदनपुर खादर इलाके में भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। इस अतिक्रमण वाले इलाके में कुछ लोग इस कार्रवाई का विरोध करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल वहां के स्थानीय लोगों ने हंगामा करने हुए सड़क बंद कर दिया था। बता दें बुलडोजर को रोकने के लिए सड़क पर पत्थर और लोहे के रौड रख दिए गए थे। मदनपुर के लोगों का कहना है कि इस तरह से उनका घर और सामान तोड़ देना बिल्कुल गलत है। जिसके बाद से तमाम लोग सड़क पर आकर हंगामा करने लगे।

ये भी पढ़ें- भोपाल: पुलिस भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट दो जून तक स्थगित

 

 

 

 

संबंधित समाचार