खुशखबरी: जल्द भरे जाएंगे पंचायत सहायक के खाली पद, निदेशक पंचायती राज ने जारी किये आदेश
लखनऊ। ग्राम पंचायतों में रिक्त पंचायत सहायकों के पदों पर भर्ती की जाएगी, जो पिछले वर्ष प्रक्रिया के दौरान खाली रह गए थे। साथ ही अकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपॅरेटर भी रखे जाएंगे। निदेशक पंचायती राज ने आदेश जारी किया है। पिछले वर्ष पंचायत सहायकों की भर्ती के दौरान कई पद खाली रह गए थे …
लखनऊ। ग्राम पंचायतों में रिक्त पंचायत सहायकों के पदों पर भर्ती की जाएगी, जो पिछले वर्ष प्रक्रिया के दौरान खाली रह गए थे। साथ ही अकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपॅरेटर भी रखे जाएंगे। निदेशक पंचायती राज ने आदेश जारी किया है। पिछले वर्ष पंचायत सहायकों की भर्ती के दौरान कई पद खाली रह गए थे तो कई ने इस्तीफा दे दिया था। इससे अधिकांश जिलों में कई पद खाली हैं। इन रिक्त पदों पर शासन ने भर्ती करने का निर्णय लिया है।
निदेशक पंचायती राज अनुज कुमार झा ने सभी जिलों को भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं। पंचायत सहायक ग्राम पंचायतों पर बने पंचायत भवन पर तैनात किए जाएंगे। 15 से 17 मई तक मुनादी कराई जाएगी। 18 मई से 3 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय व ग्राम पंचायतों पर आवेदन लिए जाएंगे।
4 से 9 जून तक आवेदन ग्राम पंचायतों को दिए जाएंगे। 10 से 17 जून तक मेरिट बनेगी। 18 से 25 जून तक डीएम की अध्यक्षता में कमेटी परीक्षण करेगी और 26 से 28 जून तक नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। लखनऊ में 32 पद रिक्त हैं, जिसमें आठ पर भर्ती नहीं हुई थी, जबकि 24 ने इस्तीफा दे दिया है। सभी की जीपीएस से लोकेशन ली जाएगी, जिसका 50 मीटर का दायरा होगा।
यह भी पढ़ें:-अब हर साल होगी 12000 होमगार्डों की भर्ती, गैर जिले में ड्यूटी पर मिलेगा ज्यादा भत्ता
