दिल्ली में मिले कोविड-19 के 970 नए मामले, एक और मरीज की मौत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 970 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु हो गई। वहीं इस दौरान संक्रमण दर घटकर 3.34 प्रतिशत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़े से मिली। विभाग ने कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में …
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 970 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु हो गई। वहीं इस दौरान संक्रमण दर घटकर 3.34 प्रतिशत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़े से मिली।
विभाग ने कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में कुल 29,037 कोविड-19 जांच की गई थी। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इन नये मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,97,141 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,184 हो गई।
इसे भी पढ़ें- झामुमो नेता दिलशेर हत्याकांड मामले में दो उग्रवादी गिरफ्तार
