सोमालिया में हवाई अड्डे के पास आत्मघाती विस्फोट, चार की मौत
मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हवाई अड्डे के पास एक जांच स्थल को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी अली हसन ने कहा, “मैंने मौके पर चार लोगों को मृत देखा। इनमें से दो सरकारी सैनिक थे …
मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हवाई अड्डे के पास एक जांच स्थल को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी अली हसन ने कहा, “मैंने मौके पर चार लोगों को मृत देखा।
इनमें से दो सरकारी सैनिक थे जिनकी हमले के तत्काल बाद मौत हो गई।” एक चश्मदीद हमदी नूर ने कहा कि कई लोगों को एम्बुलेंस में ले जाया गया। अन्य मृतकों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी।
सोमालिया में रविवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होना है और इसके लिए हवाई अड्डे के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी हवाई अड्डे क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी धमाका हुआ। इस्लामी चरमपंथी संगठन अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका के चुनाव आयोग का एलान, समय से पहले नहीं होंगे चुनाव
