बहराइच: प्रतिष्ठानों पर टीम ने की छापेमारी, काम कर रहे बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। चित्तौरा क्षेत्र में संचालित होटल समेत अन्य प्रतिष्ठान पर बुधवार को पुलिस के साथ विभिन्न संस्था के सदस्य पहुंचे। सभी ने दुकान पर काम कर रहे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बाल श्रम कराने पर कार्रवाई की बात कही। बहराइच जिले को चाइल्ड लेबर फ्री …

बहराइच। चित्तौरा क्षेत्र में संचालित होटल समेत अन्य प्रतिष्ठान पर बुधवार को पुलिस के साथ विभिन्न संस्था के सदस्य पहुंचे। सभी ने दुकान पर काम कर रहे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बाल श्रम कराने पर कार्रवाई की बात कही।

बहराइच जिले को चाइल्ड लेबर फ्री जनपद बनाने के लिए विकास खंड चित्तौरा में प्रतिष्ठान मालिकों को जागरूक किया गया। प्रतिष्ठानों के मालिकों को जागरूक करते हुए वहां पर कार्य कर रहे बच्चों को समझा कर उन बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों से कार्य न कराकर शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्क्रम में प्रथम संस्था, एक्शनएड एसोसिएशन,बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, जिला प्रोवेशन विभाग, चाइल्ड लाइन का संयुक्त रूप से बालश्रम के विरुद्ध जागरूकता अभियान मछियाही चौराहा,चिलवरिया चीनी मिल चौराहा ,बाबागंज चौराहा और पूर्वांचल आटा मिल वेरिया में बालश्रम के खिलाफ अभियान चलाकर प्रतिष्ठान मालिको को बच्चो से काम न करवाने के लिए कहा गया।

प्रथम नोडल चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अश्वनी सिंह ने सभी प्रतिष्ठान मालिको को बताया गया कि बाल श्रम अपराध है और इसमें सजा का भी प्राविधान है, इसलिए बच्चो से काम न कराकर उनको शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करे।एक्शनएड एसोसिएशन के अब्दुल कादिर ने प्रतिष्ठान मालिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों से कार्य न कराकर उन बच्चों के अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जन कल्याणकारी योजना से जोड़कर उन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करे साथ ही सभी प्रतिष्ठानो और आटा मील में स्टीकर लगाए गए व पम्पलेट वितरण किया गया।

जागरुकता कार्यक्रम में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी देहात कोतवाली यतेन्द्र सिंह, जिला प्रोवेशन से रागिनी विश्वकर्मा तथा नीलम शुक्ला एक्शनएड एसोसिएशन से अब्दुल कादिर, चाइल्ड लाइन से मनीष यादव, राकेश चौबे, शिवनाथ मिश्र, पवन यादव, गोपीचंद उपस्थित रहे।

पढ़ें-बरेली: शहर के प्रदूषण केन्द्रों पर टीम ने की छापेमारी

संबंधित समाचार