शाहजहांपुर: साइकिल मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या
शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना तिलहर के गांव पिंगरी-पिंगरा निवासी साइकिल मिस्त्री 45 वर्षीय श्रीकृष्ण की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना रात 11 बजे की है। पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में विवाद हुआ था। आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना तिलहर के गांव पिंगरी-पिंगरा निवासी साइकिल मिस्त्री 45 वर्षीय श्रीकृष्ण की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना रात 11 बजे की है। पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में विवाद हुआ था। आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक श्रीकृष्ण के बेटे नेमपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिता की घर से थोड़ी दूरी पर साइकिल ठीक करने की दुकान है। मंगलवार रात करीब 11 बजे उसकी बहन दुकान की तरफ गई थी तो उसने देखा कि गांव के मंझिले उर्फ राजवीर और मनीष शराब के नशे में उसके पिता के दोनों हाथ बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर लाठी डंडों से पीट रहे थे। उन लोगों ने बहन को डांटकर भगा दिया, जिससे वह डर कर घर आ गई, लेकिन किसी को कुछ बताया नहीं।
सुबह श्रीकृष्ण का शव लहूलुहान हालत में दुकान के पास मिला। उनके सिर ईंटों से कुछ गया था और शरीर फटा था। सीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि शराब पीकर दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसमें श्रीकृष्ण को बेरहमी से पीटा गया और उनकी मौत होने प्रतीत होता है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपी पकड़े जाएंगे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा की कटरा शाखा में सेंधमारी, अंदर घुसे चोर
