लखनऊ के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को मंत्री जयवीर सिंह ने किया निलंबित, जानें वजह

लखनऊ के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को मंत्री जयवीर सिंह ने किया निलंबित, जानें वजह

लखनऊ। लखनऊ के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को अनुशासनहीनता, अधीनस्थ कर्मियों पर शिथिल नियंत्रण एवं वित्तीय अनियमितता के आरोप में कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह ने तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार एवं …

लखनऊ। लखनऊ के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को अनुशासनहीनता, अधीनस्थ कर्मियों पर शिथिल नियंत्रण एवं वित्तीय अनियमितता के आरोप में कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह ने तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है। इसको दृष्टिगत रखते हुए विभाग में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने गयूर अहमद पर्यटन अधिकारी, लखनऊ एवं मुकुल वर्मा पर्यटन सूचना अधिकारी, लखनऊ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जो कि दोनों नियमानुसार मेडिकल अवकाश नहीं लिये थे। इनको मेडिकल चिकित्सा परिषद की संस्तुति के बिना कार्यभार ग्रहण कराते हुए इनका वेतन का भुगतान किया, जो शासकीय नियमों की अवहेलना एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें:-यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बनाये जायेंगे 14 पर्यटन सर्किट : जयवीर सिंह

ताजा समाचार

Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल