मास्क के पीछे चेहरा छिपाकर लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं सपना चौधरी, जानें क्या है मामला?
लखनऊ। देश की जानी-मानी हरियाणा की लोक गायिका और डांसर सपना चौधरी की सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पेशी हुई। सपना अपने निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ मास्क के पीछे चेहरा छिपाए हुए कोर्ट परिसर में दाखिल हुईं। एसीजेएम-5 की अदालत में काफी देर तक सपना के मामले की सुनवाई चली। याद रहे …
लखनऊ। देश की जानी-मानी हरियाणा की लोक गायिका और डांसर सपना चौधरी की सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पेशी हुई। सपना अपने निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ मास्क के पीछे चेहरा छिपाए हुए कोर्ट परिसर में दाखिल हुईं। एसीजेएम-5 की अदालत में काफी देर तक सपना के मामले की सुनवाई चली। याद रहे कि पूर्व में निर्धारित तिथि पर पेश न होने के कारण एडिश्नल चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की ओर से सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया था।
वर्ष 2018 में आशियाना कोतवाली में दर्ज हुआ था मामला
ज्ञात हो कि गत 13 अक्तूबर 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में आयोजित डांडिया कार्यक्रम के दौरान सपना चौधरी का शो होना था। इसके लिए हजारों ग्राहकों को 300 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की टिकटें बेची गई थीं। पर प्रोग्राम के दौरान पता चला कि सपना चौधरी शो के लिए नहीं आ रही हैं। इसके बाद लोगों ने टिकट के पैसे वापस करने की मांग करते हुए आयोजन स्थल पर जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की। इसी मामले को सपना चौधरी समेत कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्यय समेत कुल 06 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें:-ब्लू ड्रेस में सपना चौधरी ने दिखाया ग्लैमर, देसी कपड़े छोड़ बनीं विदेशी, देखें फोटो
