अमरोहा: युवक को दबंगों ने सरियों से पीटा, पीड़ित ने दी तहरीर
अमरोहा /हसनपुर, अमृत विचार। नगर में देर रात मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को पांच से अधिक बाइक सवारों ने सरियों से पीटा, लहूलुहान हालत में पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए, कार्रवाई की मांग की है। सोमवार की रात्रि 9:30 बजे मोहल्ला लाल मस्जिद निवासी इरफान मलिक मजदूरी करके घर लौट रहे …
अमरोहा /हसनपुर, अमृत विचार। नगर में देर रात मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को पांच से अधिक बाइक सवारों ने सरियों से पीटा, लहूलुहान हालत में पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए, कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार की रात्रि 9:30 बजे मोहल्ला लाल मस्जिद निवासी इरफान मलिक मजदूरी करके घर लौट रहे थे। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर पांच बाइक सवारों ने उनके साथ सरियों से मारपीट शुरू कर दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में इरफान देर रात कोतवाली पहुंच गया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए दो युवकों को नाम सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने घायल अवस्था में पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए नगर के सीएचसी केंद्र में भेज दिया। मामले में कोतवाल पीके चौहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। तहरीर एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी अयोध्या पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था परखी
