बाराबंकी: 882 लोगों ने किया पूर्ति विभाग को कार्ड का समर्पण, कहा- मेरी आर्थिक स्थिति सुधर गई है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। शासन का डंडा जब चलने को हुआ तो लोग बोले मेरी आर्थिक स्थिति सुधर गई है, पास में प्लाट और चारपहिया गाड़ी हो चुकी है। इस लिए मेरा राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाए। अधिकांश ग्राम पंचायत और शहर से राशन कार्ड निरस्तीकरण के लिए ऐसी ही अपील कार्ड धारकों ने की है। विभाग …

बाराबंकी। शासन का डंडा जब चलने को हुआ तो लोग बोले मेरी आर्थिक स्थिति सुधर गई है, पास में प्लाट और चारपहिया गाड़ी हो चुकी है। इस लिए मेरा राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाए।

अधिकांश ग्राम पंचायत और शहर से राशन कार्ड निरस्तीकरण के लिए ऐसी ही अपील कार्ड धारकों ने की है। विभाग ने इस सभी पर कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शासन स्तर से हाल ही में हुए आदेश में साफ कहा गया है अपात्र कार्ड धारकों से वसूली के साथ-साथ उन पर कार्रवाई की जायेगी।

जिले के नबाबगंज, रामसनेही घाट, फतेहपुर, सिरौलीगौसपुर, नगरपालिका नबाबगंज, रामनगर हैदरगढ़ में ऐसे बहुत से परिवार ऐसे भी हैं जो अपात्र होते हुते भी गरीबों के राशन पर लम्बे समय से डाका डाल रहे थे।

जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.राकेश तिवारी की अपील रंग लाई तो 882 से अधिक अपात्रों ने अपने कार्ड को निरस्त करने के लिए विभिन्न माध्यमों से पत्र दिया। जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि हर रोज़ बड़ी संख्या में हाथों-हाथ या रजिस्टर्ड डाक से राशन कार्ड निरस्त करने की अपील कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण अंचलों में खुली बैठक के माध्यम से लोग कार्ड निरस्त करा रहें हैं। लोग राशन कार्ड निरस्त कराने को लेकर अब आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने की बात कर रहे हैं।

कहां से कितने अपात्रों ने किया आवेदन

नवाबगंज -206
रामसनेही घाट -98
फतेहपुर -104
सिरौलीगौसपुर -102
नपा नबाबगंज -138
रामनगर -187
हैदरगढ़ -87

क्या बोले जिम्मेदार

जिलापूर्ति अधिकारी डॉ. राकेश तिवारी का कहना है जो भी परिवार अपात्र है जल्दी से जल्दी अपना कार्ड निरस्त करवा लें। सत्यापन के समय अपात्र मिलने पर जब से राशन लिया है तब से गेहूं ,और चावल का बाजार मूल्य वसूला जायेगा।

पढ़ें-हल्द्वानी: राशन डीलर बनेंगे पूर्ति विभाग के मुखबिर

संबंधित समाचार