फीस जमा न होने पर छात्रों को बनाया बंधक, छात्रसभा ने की जांच की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के एक निजी कॉलेज में समय से छात्रों की फीस जमा न होने पर उन्हें बंधक बना लिया गया। इस बात पर समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने इस मामले की जाँच की माँग की है। दरअसल बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के हार्टमैन कॉलेज में कुछ छात्रों की फीस समय से जमा …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के एक निजी कॉलेज में समय से छात्रों की फीस जमा न होने पर उन्हें बंधक बना लिया गया। इस बात पर समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने इस मामले की जाँच की माँग की है। दरअसल बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के हार्टमैन कॉलेज में कुछ छात्रों की फीस समय से जमा नहीं हो सकी तो कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को एक कमरें में कुछ घंटों के लिए बंधी बना लिया।

छात्रों ने जब घर जाकर यह बात अपने परिजनों को बताई तो उन्होने इसके खिलाफ आवाज उठाई और कॉलेज प्रबंधन से बात की। इसके बाद अभिभावकों और प्रबंधन के बीच विवाद बढ गया और अभिभावक डीएम और अपर जिलाधिकारी से मिलने पहुच गए। वहां से उनहें जाँच कराने का आश्वासन दिया गया।

आपकों बता दें कि हार्टमैन स्कूल के प्रबंधन ने छात्र-छत्राओं से उनकी आंसर शीट छीन ली थी क्योकि उनकी फीस जमा नहीं थी। यह बात जब समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों को पता चली तो उन्होंने इसके खिलाफ जाँच की माँग की। इस मामले की जाँच के लिए छात्रसभा के सदस्य बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास चले गए। बीएसए के ऑफिस जाकर उन्होने इस पूरे मामले से बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया और फिर इस मामले की जाँच के लिए अधिकारी को ज्ञापन सौपा।

समाजवादी छात्रसभा ने अपने ज्ञापन में इसके अलावा कई अन्य बातों पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने इसके अलावा स्कूलों की बढ़ती फीस और पाठ‍्यक्रम को लेकर अपनी मनमानी के खिलाफ भी जाँच की माँग की है। साथ ही स्कूलों से छात्रों पर बताई हुई जगह से ही समान खरीदने का दबाब बनाया जाता है इसके लिए भी माँग उठी है। इस मामले पर जल्द कार्रवाई कर कॉलेज की मान्यता रद्ध करने की माँग है। समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों का मनना है कि यहीं छोटे बच्चे देश का भविष्य है और हमें इनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

बरेली कॉलेज गेट को बीडीए ने कराया अतिक्रमण मुक्त 

 

संबंधित समाचार