काशीपुर में मिट्टी खनन को लेकर भिड़े दो पक्ष, बेखौफ होकर चलाई गोली, एक की हालत गंभीर
काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर के कुंडा क्षेत्र में मिट्टी खनन को लेकर अब खूनी जंग शुरू हो गई है। सोमवार देर रात हुए विवाद में चली गोली में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर युवक को मुरादाबाद रोड स्थित …
काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर के कुंडा क्षेत्र में मिट्टी खनन को लेकर अब खूनी जंग शुरू हो गई है। सोमवार देर रात हुए विवाद में चली गोली में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर युवक को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव भरतपुर थाना कुंडा निवासी अनूप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की देर रात उसने अपने मुंशी जोगा सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी गांव केसरी गणेशपुर को मिट्टी देखने के लिए गांव के ही खेत पर भेजा था। इसी बीच जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव भरतपुर समेत तीन अज्ञात ने जोगा सिंह से गालीगलौच की।
मामला बढ़ता देख जोगा सिंह ने अनूप को फोनकर जानकारी दी। इस दौरान जगरूप सिंह और गुरप्रीत सिंह ने जोगा सिंह पर फायर झोंक दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल जोगा सिंह को अस्पताल भर्ती कराया। इधर, घटना सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
