योगी सरकार की कैबिनेट का हुआ फैसला, अजय मिश्रा होंगे उत्तर प्रदेश के नए एडवोकेट जनरल
लखनऊ। मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक लोक भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में फैसला हुआ कि अजय मिश्रा यूपी के नए महाधिवक्ता होंगे। अजय मिश्रा को सरकार ने एडवोकेट जनरल नियुक्त किया। बता दें कि अजय मिश्रा जस्टिस अश्वनी मिश्रा के भाई हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी …
लखनऊ। मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक लोक भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में फैसला हुआ कि अजय मिश्रा यूपी के नए महाधिवक्ता होंगे। अजय मिश्रा को सरकार ने एडवोकेट जनरल नियुक्त किया। बता दें कि अजय मिश्रा जस्टिस अश्वनी मिश्रा के भाई हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है। वह राघवेन्द्र सिंह का स्थान लेंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति करने के साथ ही अन्य कई प्रस्तावों पर आज कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के सौ दिन, छह महीने और एक साल के कार्यकाल को लक्ष्य बनाकर कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। इन्ही कार्यों को कैबिनेट की बैठकों में हरी झंडी मिलती है।
पढ़ें- यूपी के मुंबईकरों को CM योगी ने दी सौगात, अब मुंबई में खुलेगा UP सरकार का दफ्तर
