कुछ गिरफ्तारियां हुई, कुछ को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार: भगवंत मान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद कहा कि मोहाली में पुलिस इंटेलीजेंस विंग मुख्यालय हमले के मामले में अब तक कुछ लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं तथा कुछ को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मान ने मंगलवार को यहां कहा कि शाम तक इस मामले में …

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद कहा कि मोहाली में पुलिस इंटेलीजेंस विंग मुख्यालय हमले के मामले में अब तक कुछ लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं तथा कुछ को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मान ने मंगलवार को यहां कहा कि शाम तक इस मामले में बड़े खुलासे की संभावना है।

राष्ट्र विरोधी ताकतें यदि पंजाब की अमन शांति को बिगाड़ना चाह रही हैं तो वे अपने नापाक मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगी। हमले की जड़ों तक पहुंचेंगे। इंटेलीजेंस तथा पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुटे है। पंजाब का माहाैल खराब करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा और जो सजा उन्हें मिलेगी उसे उनकी कई पीढ़ियां याद रखेंगी।

ये भी पढ़ें-

हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने कुतुब मीनार के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने हिरासत में लिया

 

संबंधित समाचार