Mr And Mrs Mahi: राजकुमार राव-जान्हवी कपूर ने शुरू की शूटिंग, करण जौहर ने शेयर की फिल्म की पहली झलक
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग शुरू कर दी है। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज’ माही की शूटिंग शुरू कर दी है। View this post on Instagram A …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग शुरू कर दी है। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज’ माही की शूटिंग शुरू कर दी है।
इस बात की जानकारी करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूरी टीम को इस नई शुरुआत के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।
उनकी पोस्ट को जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव ने भी शेयर किया। करण जौहर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की पहली झलक शेयर की गई। शेयर की गई तस्वीर में एक क्लैपबोर्ड है, जिसमें मिस्टर एंड मिसेज माही’ लिखा हुआ है।
फिल्म के सेट से पहली झलक शेयर करते हुए धर्मा प्रोडक्शन ने कैप्शन में लिखा, “मैदान तैयार है और ‘मिस्टर एंड मिसेज’ की टीम भी आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। शूटिंग का पहला दिन शुरू।” जान्हवी कपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में महिला क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 7 अक्तूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पढ़ें-Janhvi Kapoor Photos: जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की पहली झलक आई सामने…
