उन्नाव: स्वाट व दही पुलिस के हत्थे चढ़े सीमेंट चोर, फर्जी नंबर प्लेट लगे ट्रक से पार की थीं 800 बोरियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के सोनिक स्टेशन से सीमेंट की 800 बोरियां पार हो गई थीं। नियत समय पर गंतव्य तक माल नहीं पहुंचा तो लखनऊ निवासी ट्रांसपोर्टर ने दही थाने में मामले की शिकायत की। मामले के राजफाश में जुटी स्वाट टीम में मध्यप्रदेश व रायबरेली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लखनऊ …

उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के सोनिक स्टेशन से सीमेंट की 800 बोरियां पार हो गई थीं। नियत समय पर गंतव्य तक माल नहीं पहुंचा तो लखनऊ निवासी ट्रांसपोर्टर ने दही थाने में मामले की शिकायत की। मामले के राजफाश में जुटी स्वाट टीम में मध्यप्रदेश व रायबरेली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ के गोमतीनगर निवासी ट्रांसपोर्टर पियूष रोंगटी ने बीते दिनों दही थाना पुलिस को 800 बोरी सीमेंट पार किए जाने की तहरीर दी थी। उसके मुताबिक सोनिक स्टेशन से माल लद कर कानपुर देहात जाना था लेकिन समय से सीमेंट न पहुंचने पर उसे शंका हुई।

सीमेंट की बोरियां कहां गई इसका पता लगाने में जुटी एसओजी टीम व दही पुलिस ने इस मामले में रायबरेली से दो और मध्य प्रदेश से एक को गिरफ्तार किया। साथ ही उस ट्रक को भी बरामद कर लिया है जिसमे कार की नंबर प्लेट लगा कर सीमेंट पार करने की घटना को अंजाम दिया गया।

इस पूरे प्रकरण का अहम किरदार ट्रांसपोर्ट में लंबे समय से गाड़ियों की देखरेख करने वाला निकला। उसकी योजना से गायब की गई सीमेंट की बोरियां रायबरेली जनपद में बेंच दी गई। दही थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्टर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पढ़ें- रायबरेली: चोरी के आरोप में युवक को बांधकर पीटने का वीडियो वायरल

संबंधित समाचार