बरेली: लाल फाटक पर पावर ब्लाक लेकर रखे गए चार गर्डर
![बरेली: लाल फाटक पर पावर ब्लाक लेकर रखे गए चार गर्डर](https://www.amritvichar.com/media/2022-05/09u12-लाल-फाटक-पर-पुल-निर्माण-के-चलते-रेलवे-लाइन-पर-रखे-गये-गर्डर--scaled-e1652115061285.jpg)
अमृत विचार, बरेली। लाल फाटक रेलवे क्रासिंग पर आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे की निर्माण एजेंसी पर अपने हिस्से का काम जल्द से जल्द पूरा करने का दबाव है। अब सोमवार से एक बार फिर काम ने रफ्तार पकड़ी। सोमवार को बरेली चंदौसी रेल क्रासिंग पर मौजूद स्पैन पर 2 घंटे का …
अमृत विचार, बरेली। लाल फाटक रेलवे क्रासिंग पर आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे की निर्माण एजेंसी पर अपने हिस्से का काम जल्द से जल्द पूरा करने का दबाव है। अब सोमवार से एक बार फिर काम ने रफ्तार पकड़ी। सोमवार को बरेली चंदौसी रेल क्रासिंग पर मौजूद स्पैन पर 2 घंटे का पावर और ट्रैफिक ब्लाक लेकर गर्डर लांच किए गए। जिसके बाद कुल दो स्पैन पर रेलवे की तरफ से 16 गर्डर लांच हो चुके हैं। इससे पहले त्योहार के कारण काम धीमा पड़ गया था।
सोमवार को गर्डर लांच करने के लिए रेलवे से निर्माण एजेंसी को करीब 2 घंटे का पावर और ट्रैफिक ब्लाक लिया। गर्डर लांच करने की तैयारी सुबह से ही कर ली गई थी। सिर्फ ब्लाक मिलने का इंतजार किया जा रहा था। करीब शाम 4 बजे जाकर गर्डर रखने के लिए रेलवे से ब्लाक मिल पाया। 4 से 6 बजे तक 2 घंटे के लिए ब्लाक लेकर 46 मीटर लंबे स्पैन 4 गर्डर लांच किए गए। इससे पहले इसी स्पैन पर पिछले सप्ताह चार गर्डर लांच किए जा चुके हैं। लगभग 3:30 बजे 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस गुजरने के बाद ब्लाक शुरू हुआ। रेल अधिकारियों के मुताबिक ब्लाक के दौरान ट्रेनों का संचालन किसी तरह प्रभावित नहीं हुआ।
अंडरपास के अब तक केवल रखे बाक्स
दोनों क्रासिंगों पर मौजूद 46-46 मीटर और 35-35 मीटर के स्पैन पर गर्डर लांच किए जा रहे हैं। बरेली चंदौसी क्रासिंग की साइड 35 मीटर के स्पैन पर 8 गर्डर लांच कर दिए गए हैं। जब सोमवार तक क्रासिंग के ऊपर मौजूद 46 मीटर लंबे स्पैन पर 8 गर्डर रखे गए। दोनों स्पैन मिलाकर कुल 16 गर्डर लांच किए जाने हैं। रेलवे को कुल 32 गर्डर यहां लांच करने हैं। दूसरी तरफ अंडरपास का निर्माण भी साथ-साथ किया जा रहा है। मगर अंडर पास निर्माण की प्रगति की बात करें तो अब तक दोनों रेलवे क्रासिंगों के नीचे केवल बाक्स रखने का काम ही किया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्वास्थ्य केंद्रों पर जांची गई गर्भवती की सेहत, स्टीकर से होगी पहचान